समिति के बारे में
श्री माँ गंगा सेवा संस्थान का प्रबंधन, धन और अन्य प्रकार की वांछनीय सहायता के लिए सरकार, धन एजेंसियों, सहायता एजेंसियों, सहायता समुदायों, व्यावसायिक समूहों और लोगों द्वारा सहायता से किया जाता है। श्री माँ गंगा सेवा संस्थान को सदस्यों के शुल्क, निजी दान, अनुदान और सेवाओं सहित विभिन्न स्रोतों में चलाने के लिए मदद मिल सकती है। श्री माँ गंगा सेवा संस्थान एक धर्मार्थ और धार्मिक संगठनों के रूप में, विकास, भोजन, कपड़े, दवाइयों, उपकरणों, सुविधाओं और उपकरणों के वितरण के लिए निजी धन का प्रबंधन जरूरतमंद व्यक्तियों और समुदायों के लिए करता है।
Our Mission
जनहितार्थ निशुल्क – समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों, नागरिकों को, संस्थानो, व्यापारियों आदि से वित्तीय सहायता एवं अन्य प्रकार के सहयोग प्राप्त करके निर्बल व असहाय लोगों की मदद करना |
हमारी संस्था द्वारा समय-समय पर अनाथालय, व्रद्धाश्रम, विधवा आश्रम मे जाकर लोगों की समस्याओ के निदान हेतू प्रयासरत है
समस्त निर्धन, विकलांगो, एवं निराश्रितों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करना तथा उन्हे भोजन, दवा, वस्त्र एवं अन्य जीविकोपार्जन का प्रबंध करना|
संस्था के उद्देश्य :-
1- संस्था के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र मे प्रति वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन व संचालन एवं प्रबंध कार्य करना तथा अन्य सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करना उसका प्रबंधकार्य एवं संचालन नियमानुसार करना |
2-संस्था के कार्यक्षेत्र मे प्रतिवर्ष सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रमों के अंतर्गत गणेश महोत्सव, देवी जागरण का आयोजन करना उसका प्रबंधकार्य एवं संचालन नियमानुसार संपादित करना |
3- इस संस्था का मुख्य उद्देश्य कार्यक्षेत्र के सभी व्यक्तियों मे सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक धार्मिक प्रवृत्ति उत्पन्न करना तथा कथा, भागवत, रासलीला, शोभा या सत्संग, जागरण, दंगल, भंडारा आदि धार्मिक कार्यक्रमों द्वारा मानव जीवन मे धार्मिक प्रव्रत्ति का संबंध करते हुए उनका चौमुखी विकास करना होगा | नागरिकों मे राष्ट्रीय एवं अखंडता , एकता , धर्म निरपेक्षता , सर्व धर्म सद्भाव , सांप्रदायिक सद्भाव एवं राष्ट्र प्रेम ,जन प्रेम , श्रष्टि प्रेम की भावनाओं को जाग्रत करना | तथा समाज के समस्त पीड़ितों , शोषित निर्धन, विकलांगों , विधवाओं , मूक बधिरों एवं निराश्रितों को आत्म निर्भरता की ओर अग्रसर करना |